बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र जेठानंद व्यास ने वार्ड 23 के भार्गव मोहल्ले में कोरल गिरधर नगर के सामने स्थित सार्वजनिक श्मशान भूमि में विश्राम स्थल और टीन शेड व अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।
इस कार्यों के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति की अभिशंसा की है। यह राशि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत स्वीकृत की जाएगी।
इस स्वीकृति पर वार्ड 23 की पूर्व पार्षद शांति देवी ने प्रसन्नता जताई है।
Post Views: 24

