बीकानेर : गौचर-ओरण को बचाने के लिए खेत मजदूर यूनियन करेगी आंदोलन - Nidar India

बीकानेर : गौचर-ओरण को बचाने के लिए खेत मजदूर यूनियन करेगी आंदोलन

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

गौचर-ओरण और गायों के संरक्षण के लिए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन आंदाेलन छेड़ेगी। इसकी रणनीति निर्धारित करने के लिए शनिवार को शीशपाल नायक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य पर्यवेक्षक और सचिव राम रतन बगड़िया ने कहा कि बीकानेर में प्रशासन की ओर से गौचर भूमि की खातेदारी को रद्द कर हजारो बीघा जमीन को आराजीराज घोषित करना अनुचित है।

यह पशुपालन के लिए बहुत घातक है सरकार ने गाय के मुंह से गोचर छीनने का काम किया है। यह बात जनता को समझनी होगी। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बजरंग छींपा कहा कि खेत मजदूर यूनियन बीकानेर जिले में गोचर और गाय को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी।  इस आंदोलन की रणनीति के तहत 23 अक्टूबर को बीकानेर में सभी सामाजिक धार्मिक जन संगठनों की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए इस सात सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। इसमें  बजरंग छींपा,शीशपाल नायक, रमेश मित्तल,महेंद्र बारूपाल, मुकेश मेघवाल, भरत नायक ,ओम प्रकाश मेहरड़ा शामिल है।

कमेटी सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों के नेताओं से मिलकर इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिएअपील करेगी,  बीती बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। साथ ही गोचर बचाने, गाय बचाने, ओरण बचाने ,पर्यावरण बचाने के आंदोलन को गांव मोहला व घर घर तक ले जाने का निर्णय लिया गया, बैठक में जिला कमेटी के एडवोकेट मनोज भार्गव एडवोकेट लखन चौहान, गणेश तलानिया सहित जिला कमेटी के सभी साथियों ने भाग लिया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *