कई मोहल्लों में किया मार्च, अपराधियों पर रहेगी नजर





बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
दीपावली को देखते हुए पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो, सामाजिक बुराई जुआ, नशाखोरी और चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सतर्क हो गई है। नया शहर थाना पुलिस टीम ने थानाधिकारी कविता पूनिया के नेतृत्व में शुक्रवार को दूसरे दिन भी रात्रि में मार्च गश्त निकाली गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था। थानधिकारी कविता पूनिया ने निडर इंडिया को बताया कि त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। अपराधियों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। आमजन सुरक्षित रहे और हंसी-खुशी त्योहार मना सके। इसके लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से रात्रिकालीन मार्च गश्त निकाली जा रही है।

यहां निकाला पुलिस का मार्च

शुक्रवार को पुलिस की टीमों ने पुलिस थाना नया शहर से शुरू होकर नथूसरबास,भाटो का बास,गोकुल सर्किल, नथूसर गेट, बेनीसर बारी,विश्वकर्मा गेट,बेसिक कॉलेज,वाल्मीकि चौराहा सहित आसपास के क्षेत्रों से पुलिस की पैदल रात्रि गश्त निकाली गई। गौरतलब है कि इन दिनों भीतरी परकोटा क्षेत्र के कई मोहल्लों में जुए का जोर है। ऐसे में पुलिस भी सख्त हो गई।

