-कन्या महाविद्यालय भवन के लिए भूमि आवंटन की उठाई बात,





-क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 10 करोड़ रुपए अतिरिक्त स्वीकृत करने की मांग रखी
बीकानेर, निडर इंंडिया न्यूज।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। विधायक ने बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान में गोचर अधिग्रहण के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि जनभावना को देखते हुए बीकानेर विकास प्राधिकरण को इस पर पुनर्विचार करते हुए उक्त प्रस्ताव निरस्त करने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्होंने बीकानेर में बीडीए के इस निर्णय के खिलाफ बने माहौल के बारे में बताया।
विधायक ने बीकानेर शहर की सड़कों की स्थिति की जानकारी दी और अधिक बरसात के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के लिए दस करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में संचालित कन्या महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन का विषय भी रखा।
विधायक ने बताया कि वर्तमान में एक सामुदायिक भवन में इसका संचालन हो रहा है, जबकि इसके लिए अलग से भवन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की बेटियों के लिए यह महाविद्यालय अत्यंत उपयोगी है।

