बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

दीपावली पर शहर में सौहार्द बना रहा। दीपोत्सव का पर्व खुशी और शांति से मनाया जाए। इसके लिए पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। शहरी क्षेत्र में नया शहर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी कविता पूनिया के नेतृत्त्व में इसके लिए गुरुवार रात को पैदल मार्च निकाला।

इस दौरान थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट के अंदर, बाहर व आसपास के क्षेत्रों से पुलिस की टीम ने पैदल गश्त की। ताकि असामाजिक तत्वों में भय रहे और आमजन सुख-शांति से पर्व मना सके। वहीं त्योहार के मौके पर नशाखोरी और सामाजिक बुराई जुआ पर अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए इस प्रवृत्ति के लोगों को एक तरह से चेतावनी देने के उद्देश्य से रात की पैदल गश्त निकाली गई है।
रहेगी पैनी निगाह…
नया शहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने निडर इंडिया को बताया कि दीपावली के मौके पर पुलिस पुरी तरह से सतर्क है। थाना इलाके में हर समय पुलिस की गश्त रहेगी और पैनी निगाह से निगरानी की जाएगी।
खासकर नशाखोरी, जुआ खेलने वालों, यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों, अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में दीवाली पर कई मोहल्लों में ताश के पत्तों पर जुआ खेलने वालों की भरमार है। ऐसे में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है।






