बीकानेर : त्योहार पर बना रहे आपसी सौहार्द, नया शहर थाने में हुई सीएलजी बैठक - Nidar India

बीकानेर : त्योहार पर बना रहे आपसी सौहार्द, नया शहर थाने में हुई सीएलजी बैठक

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

दीपावली पर्व अब महज चार दिन दूर है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। एक ओर मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था को लेकर बंदोबस्त किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पर्व के मौके पर सौहार्द बना रहे इसके लिए सीएलजी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।

नया शहर थाने में थाना प्रभारी कविता पूनिया के नेतृत्व में मौजिज लोगों, सामाजिक  संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सीएलजी सदस्यों को साथ लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। ताकि वर्तमान परिपेक्ष और त्यौहारों को देखते हुए सांम्प्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था माकूल रहे। थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि  सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) बैठक कल रखी गई थी। इसमें  सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व मोहल्ले के गणमान्य लोग शामिल हुए।

थानाधिकारी  कविता पुनिया ने नागरिकों को थाना क्षेत्र में दीवाली के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व त्यौहारों को सद्भावना पूवर्क मनाने और समुदायो के लोगो को आपस में मिल जुलकर रहने के लिए प्रेरित किया। थाना क्षैत्र मे शांति व्यवस्था बनी रहे इस सदंर्भ मे विचार विमर्श किया गया।

वैमनस्यता फैलाने वालों की करें सूचना…

थानाधिकारी कविता पूनिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ/वैमनस्यता फैलाने वाले लोगों की तुरन्त जानकारी पुलिस को अवगत कराए। साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ फोटो अपलोड नहीं करें। उनकी पोस्ट व रील को शेयर नहीं करें, उनसे प्रभावित नहीं होने के संबंध में समझाईश की।

साथ ही ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। मौजूद नागरिकों को यातायात नियमों की पालना करने के साथ-साथ दुपहिया वाहनों पर हेलमेट आवश्यक रूप से लगाने के लिये प्रेरित किया।इसके अलावा यातायात नियमों की जानकारी दी गई, नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी गई। नशे के विरूद्ध अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई और महिला अत्याचारों, बालकों के खिलाफ होने वाले अपराध, कमजोर वर्गाे के विरूद्ध होने वाले अपराधो के बारे मे जानकारी दी गई ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *