बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए 04 जोडी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता में बीकानेर से 16 से 30 अक्टूबर तक और कोलकाता से 17 से 31 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस में बीकानेर से 20 अक्टूबर से 03 नवंबर तक एवं बांद्रा टर्मिनस से 21 अक्टूबर से 04 नवंबर तक 01 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज में बीकानेर से 20 से 27 अक्टूबर तक एवं मिरज से 21 से 28 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 14719/14720, बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर में बीकानेर से 23से 30 अक्टूबर तक एवं अमृतसर से 24 से 31 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
