क्राइम : वांछितों की धरपकड़, दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार, एक को अवैध शराब सहित पकड़ा - Nidar India

क्राइम : वांछितों की धरपकड़, दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार, एक को अवैध शराब सहित पकड़ा

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त कुमार शर्मा की ओर से  वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। इसके तहत उदघोषित, भगोड़ा, स्थायी वांरटियों की चैकिंग व धरपकड की अधिक से अधिक की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक   बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर  सौरभ तिवाड़ी के  निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर  श्रवणदास संत के निकट सुपरवीजन में थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर  विजेन्द्र कुमार सीला ने वांछित उदघोषित, भगोड़ा, स्थायी वांरटियों की गिरफ्तारी/धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर गठित 10 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की कुल 02 टीमों द्वारा अलग-अलग जगह दबिशें दी थी।

इन टीमों ने वांरटियों के सम्बन्ध में आसूचना व मुखबीर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त ध्रुपतराम पुत्र बशीष्ट राम उम्र 36 साल नि. बडुई. करसेरुआ, जिला रोहताश, बिहार हाल आजाद नगर, मुक्ताप्रसाद के कब्जा से अवैध शराब जब्त की। अभियोग आबकारी अधि. की धाराओं मे प्रकरण संख्या 223/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

साथ ही एक अन्य मामले में वांछित आरोपी गोपीराम भार्गव पुत्र  प्रभुराम भार्गव, उम्र 20 वर्ष, निवासी गणगौर स्कूूल के पास, बंगलानगर को दस्तयाब किया गया है। टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए स्थायी वांरटी गोपीकिशन, किशनलाल और गिरफ्तारी वांरटी रामलाल को गिरफतार किया गया।

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *