बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




ताश के पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे लोगों पर शनिवार रात को गंगाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस दौरान छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43 हजार रुपए नकद और एक आरोपी से 71 ग्राम अफीम भी बरामद किया है।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मंगलम सिटी के फ़्लैट नंबर 742 में जुआ खेल रहे जुआरियों को दबोचा।एसएचओ के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से नकदी के साथ ही एक जुआरी ओमप्रकाश लखारा से 71 ग्राम अफीम बरामद किया गया। पुलिस ने अपराध की धारा के साथ ही पांच अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार दीपावली के त्योहार को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें जुआरियो पर बीएनएस के नए प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि दीपावली के मौके पर भीतरी परकोटा क्षेत्र के कई मोहल्लों में सामूहिक रूप से ताश के पतों पर जुआ खेला जाता है।
