बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ की है। आईजी हेमन्त शर्मा पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर कीओर से चलाये जा रहे अभियान एरिया डोमिनेशन व वाछित अपराधियो की धरपकड की पालना में शनिवार को काईवाई की गई।
इसमें सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और श्रवणदास संत वृताधिकारी के सुपरवीजन में थानाधिकारी नयाशहर कविता पुनियां ने थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम को निर्देश दिए और वाछित अपराधियो की तलाश व पतारशी की गई।
इस दौरान मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वारंटी जतीन पुत्र अशोक,उम्र 40 साल, निवासी कीकाणी व्यासो का चौक, मनीष ज्याणी पुत्र शंकरलाल,उम्र 22 साल, निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे,बंग्लानगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

साथ ही कुर्की वारंटी मनोज कुमार पुत्र भंवरलाल कुम्हार, निवासी भूतनाथ मन्दिर के पीछे को अपनी माताजी को 24000 हजार रुपए अदा करने पर रसीद प्राप्त कर न्यायालय में रसीद पेश की गई।
