बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार को बिनानी कन्या विद्यालय में तुलसी पौधों का वितरण किया गया। राज्य सरकार के हरित राजस्थान के तहत ही आज पौध रोपण किया गया है। इसमें रंगकर्मी उदय व्यास ने तुलसी के पौधे बांटे। व्यास ने बताया कि पंड़ित ग्वाल दास व्यास की स्मृति में जिया भवन परिवार की ओर से हर साल 1 हजार तुलसी पौधों का वितरण किया जाता है। ताकि घर-घर तक तुलसी पहुंच सके।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अरुणा आचार्य,राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.रामकुमार व्यास, डॉ अनिता भारद्वाज और डॉ.अशोक व्यास मौजूद रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ अशोक व्यास ने बताया की शहर में बिनानी कन्या महाविद्यालय का परिसर हरा भरा है, जिसमे सभी प्रकार के पौधे लगाए गए है।
इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कम्प्यूटर प्रभारी मुकेश बोहरा ने बताया उदय व्यास हर वर्ष अपने पिता स्वर्गीय पंडित ग्वाल दास जी व्यास और उनकी माताजी स्वर्गीय विमला देवी व्यास जिया भवन परिवार की ओर से निशुल्क तुलसी पौधे वितरण करते है।

