बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




रेलवे बोर्ड के तत्वावधान में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में आयोजित अखिल रेल हिन्दी निबंध, हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन तथा हिन्दी वाक प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे बीकानेर मंडल पर कार्यरत विनय कुमार झा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
यह प्रतियोगिता रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित की जाती है, जिसमें प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे से मंडल और जोन स्तर पर विजयी प्रतिभागी भाग लेते हैं। प्रतियोगिता का पहला चरण मंडल स्तर से प्रारंभ होता है और मंडल के विजेता क्षेत्रीय स्तर पर चयनित होकर रेलवे बोर्ड स्तर पर प्रतिभाग करते हैं।
विनय कुमार झा पूर्व में भी अखिल रेल हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इस वर्ष हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में जयपुर मंडल पर कार्यरत चन्द्र प्रकाश चौहान को प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण महाप्रबंधक, आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली एवं निदेशक राजभाषा, रेलवे बोर्ड के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
