क्राइम : लाखों की चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, नकदी सहित जेवरात बरामद, नाल पुलिस की कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : लाखों की चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, नकदी सहित जेवरात बरामद, नाल पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

नाल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लाखों रुपए की चोरी में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 82 हजार की नकदी और 25 लाख रुपए के आभूषण भी बरामद किए है। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन अक्टूबर को करमीसर निवासी सूरजाराम जाट ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

परिवादी ने पुलिस को बताया कि दो अक्टूबर की शाम को भोजन करने के बाद रात नौ बजे सभी सो गए, लेकिन सुबह पांच बजे उठे  तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला है। वहीं बक्सा में से टाडिया 1 जोडी, ठूसी 2 नग, कान पत्ती 1 जोडी, सोने का हार 1 नग, कानों की बाली 2 जोडी. मुर्किया 1 जोडी, सोने की अंगुठी 8 नग, सोने के मादलिया 18 नग, मोती मादलिया 9 नग, कान बाली 2 नग. रखडी 1 नग, कानों के टोप्स 1 जोडी, बडी पाजेब चांदी 1 जोडी, चांदी पाजेब छोटी 11 जोडी, कनोता (तागडी) 1 नग, चांदी के कड़डे 6 नग, चांदी की चैन 1 नग वगैरा वगैरा सामान रात्री के समय अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।  पुलिस ने  प्रकरण दर्ज कर कालूराम पंवार को अनुसंधान दिया गया था।

हेमन्त शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर सौरभ तिवाडी  अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर,  पार्थ शर्मा वृताधिकारी पुलिस, वृत गंगाशहर के निकटतम सुपरविजन में विकास बिश्नोई  थानाधिकारी नाल के नेतृत्व में गठित टीम ने चोरी के संबंध में आसूचना संकलन और तकनीकी सहायता से चोरी में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें  मामले में प्रदीप उर्फ गटिया पुत्र मदन पुरी, उम्र 28 साल, निवासी जोगमाया मंदिर के पास,दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, सूरजाराम सारण पुत्र सांवताराम सारण,उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 6, करमीसर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और 82 हजार रूपये नगद बरामद किये गये।
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पुलिस थाना महाजन
17 कार्टून अवैध शराब मय वाहन के जब्त
 पुलिस थाना महाजन की प्रभावी कार्यवाही
 नाकाबंदी के दौरान दिनांक 08.10.2025 को 17 कार्टून अवैध शराब व बीयर मय वाहन जब्त
 कार्यवाही के दौरान एक आरोपी षिवप्रताप सिंह को किया गिरफ्तार।
 आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को लिया गया पुलिस रिमांड पर

कार्यवाही का विवरणः-श्री कावेंद्र सागर, पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर व श्री कैलाश सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन तथा श्री नरेंद्र कुमार पुनियां आरपीएस वृत्ताधिकारी पुलिस वृत्त लूणकरणसर के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना महाजन के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.10.2025 को नाकाबंदी के दौरान शख्स शिवप्रताप सिंह पुत्र जेठूसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी कानसिंह की सीड पुलिस थाना बाप जिला फलौदी के कब्जा से कैपर नंबर आरजे 07 जीई 8276 में अवैध 17 कार्टून में 720 पव्वे देशी शराब व 24 बोतल बीयर जब्त कर जाकर प्रकरण संख्या 131/2025 दर्ज किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी शिवप्रताप सिंह को पीसी रिमांड पर लिया जाकर अनुसंधान अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद एएसआई द्वारा अग्रिम अनुसंधाान जारी है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे मे पता लगाया जा रहा है।

गिरफ्तारषुदा अपराधीः-
शिवप्रताप सिंह पुत्र जेठूसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी कानसिंह की सीड पुलिस थाना बाप जिला फलौदी

टीमः-
01. श्री रामकेश उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर।
02. श्री बाबूलाल हेडकानि. 3042 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर।
03. श्री शिशपाल कानि. 406 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर।
04. श्री पुनमचंद कानि. 1039 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर।

पुलिस थाना जसरासर बीकानेर
 ऽ राष्ट्रीय साईबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत थाना परिसर में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक।

श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर , श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री कैलाशसिंह सांदू आरपीएस के निर्देशानुसार व श्रीमान वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर श्री हिमाषु शर्मा आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी व थाना स्आॅफ ने थाना परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें साइबर अपराधों से बचाव एवं यातायात नियमों के पालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया एवं इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण साइबर अपराधों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी आईडी, साइबर बुलिंग, और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने जैसी सावधानियों के बारे में जागरूक किया। साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को यातायात नियमों के पालन के महत्व से अवगत कराया और कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने और नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने जैसी बातों पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं पुलिस अधिकारियों ने भी छात्रों से अनुशासित नागरिक बनने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और यह संकल्प लिया कि वे साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएंगे।

फोटोग्राफ-

 

 

 

 

पुलिस थाना नापासर की कार्यवाही ।
एससीध्एसटी एक्ट प्रकरण के मामले में फरार स्थाायी वारंटी गिरफतार

कार्यावाही पुलिस .श्री महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्जए बीकानेर श्री हेमन्त शर्मा आईण्पीण्एसण्ए श्री कावेन्द्री सिहं सागर आईण्पीण्एसण् जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेरए श्री सौरभ तिवाडी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक;शहरद्धबीकानेर के निर्देशानुसार व श्री पार्थ शर्मा आरण्पीण्एसण् वृत्ताधिकारी वृत्त गंगाशहर बीकानेर के निकट सुपरविजन में श्री महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्जए बीकानेर के द्वारा चलाये जा रहे जिला स्तर पर विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान मन थानाधिकारी द्वारा टीम गठित कर एससीध्एसटी एक्ट प्रकरण के मामले में फरार चल रहे स्था यी वारंटी

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *