बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकेईएसएल की ओर से दीपावली को देखते हुए जीएसएस और फीडर का रखरखाव किया जा रहा है। इसके चलते गुरुवार को सुबह 7 से 10:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। इस दौरान नायको का मौहल्ला, चंवरियों का मौहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर, सफिल के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, सहित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
दाऊजी मंदिर के पास, कोटे गेट के पास, विजया शॉपिंग मॉल के पास, आदि।

प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक
खंजाची मार्केट का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
चेतनानंद जीएसएस के पास, मुंधड़ा बगीची, नाथूसर गेट के बाहर, फरसोलाई तलाई, नथूसर गेट के अंदर, बारह गुवाड़, नाथानियों की सराय, हर्षो का चौक, रतानी व्यासों का चौक, मोहता चौक, मरुनायक चौक, बांठिया चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, हरिजन बस्ती, भैरू कुटिया रोड, बाबा रामदेव पार्क, लाली बाई पार्क, गोकुल सर्कल, पुष्करणा स्टेडियम, अंदर और बाहर ईदगाहबाड़ी, गीता रामायण पाठशाला, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, बल्लभा कुआं, घेरूलाल कुआं, गोपीनाथ भवन, मूंधड़ा चौक, किकाणी व्यासों का चौक,
रोड नंबर 7, 8, 9, 10, 11, मानव भारती एवं पीछे का क्षेत्र, घड़सीसर तालाब का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक
चौपड़ा स्कूल, नोखा रोड, शिव वैली, गौतम चौक, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
