बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




केसरी नंदन सेवा समिति की ओर से पूनरासर धाम मंदिर में दूसरे दिन भी खीर का प्रसाद वितरण किया गया। समिति के तत्वावधान में इस बार 700 किलो खीर का प्रसाद बनाया गया। इसमें 6 और 7 अक्टूबर को पूनरासर हनमानजी के भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।
समिति के कोषाध्यक्ष नवल आचार्य ने बताया कि समिति के 15 साल पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष में समिति गरीब कन्या विवाह के लिए भी कार्य करेगी केसरी नंदन सेवा समिति बीते 15 साल से लगातार खीर प्रसादी का आयोजन कर रही है।
प्रसादी वितरण में अध्यक्ष राम नारायण आचार्य, उपाध्यक्ष कृष्ण ओझा, सुनील दत्त ओझा,कृष्णकांत पुरोहित, विनोद कुमार आचार्य, शशि कुमार व्यास सहित सदस्य शामिल हुए।

Post Views: 52
