आस्था : पुनरासर धाम मे शरद पूर्णिमा पर जागरण हुआ, भजनों से बांधा समां - Nidar India

आस्था : पुनरासर धाम मे शरद पूर्णिमा पर जागरण हुआ, भजनों से बांधा समां

बीकानेर, निडर इंडिया।

पूनरासर धाम में शरद पूर्णिमा इस अवसर पर भक्ति जागरण आयोजित किया गया। इस अवसर पर दूर-दराज़ से श्रद्धालु बाबा के दर्शन किए। पूर्णिमा की चांदनी रात में भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। इसी अवसर पर पूनरासर बाबा को खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।

कार्यक्रम में श्री पूनरासर नवयुवक मंडल के कमल रंगा ने बतया कि बीकानेर के राजेद्र व्यास, बुलाकी दास व्यास( मुख्य न्यायाधीश), महेंद्र चूरा, फलोदी के पवन कुमार, चेतन ने भी भागीदारी निभाई। इस दौरान भजन संध्या में तबला पर रवि जोशी और ऑर्गन पर सोनू के संगत की।
भक्ति जागरण में कलाकरों ने पूनरासर हनुमान की भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियाें से समां बांध दिया। श्रद्धाल देर रात तक जागरण में जुटे रहे।  मंदिर पुजारियों ने बुलाकी दास   व्यास (मुख्य न्यायाधीश ) का सम्मान किया। वहा पर विष्णु व्यास, गौरी शंकर, पूनम चंद्र मोहता, गिरिराज, राजा बोहरा आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *