बीकानेर : राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में 51 किलो औषधि युक्त खीर का हुआ वितरण - Nidar India

बीकानेर : राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में 51 किलो औषधि युक्त खीर का हुआ वितरण

भगवान धन्वंतरि व हनुमान जी के भोग लगाने के बाद आम जन को किया गया वितरण

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र गगांशहर में हर वर्ष की भांति इस बार भी शरद पूर्णिमा पर 51 किलो की औषधि युक्त खीर बनाकर आम जन को वितरित की गई सोमवार को प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के स्टाफ ने औषधि औषधि युक्त खीर बनाई तथा उसे चंद्रमा की रोशनी में रखा गया। मंगलवार को सुबह सबसे पहले भगवान धन्वंतरि जी वह हनुमान जी को औषधि युक्त खीर का भोग लगाया गया तथा विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद इसे आमजन में वितरित किया गया।

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया की खीर दमा श्वास अस्थमा रोगियो के लिए राम बाण दवा है जो 50 वर्ष से लगातार शरद पूर्णिमा के मौके पर बनाई जा रही है इस बार भी औषधि युक्त खीर बनाई गई।

खीर का प्रसाद लेने लोग केंद्र में उमड़े

केंद्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की खीर चूंकि औषधि युक्त होती है और यह दम पीड़ितों के लिए बहुत फायदेमंद रहती है। लोगो का भारी रूझान रहा। सुबह साढ़े 6 बजे ही खीर लेने वाले लोगो का तांता लग गया। उन्होंने बताया कि प्रात: 7.30 बजे से 12 बजे तक करीब 300 लोगों ने प्रसाद के रूप में कतारबद्ध होकर खीर ग्रहण की।

इनका रहा विशेष सहयोग

इस अवसर पर धर्म प्रेमी समाजसेवी वीणा गुप्ता, राजकुमार गुप्ता एवं भामाशाह सीताराम भाम्भू ओर प्राकृतिक चिकित्सक डॉ वत्सला गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इन लोगो ने पूजा अर्चना भी की।

ये रहे मौजूद

खीर वितरण कर्यक्रम में दाऊलाल दुजारी, डॉ श्रीदत्त दवे, कौशल सोनी, धीरज पंचारिया, सोनी योगाचार्य श्रीरतन तम्बोली, जूही गुप्ता हनुमान सिंह चावडा, संतोष व्यास, भगवती चरण उपाध्याय, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद सोलंकी, कविता सुथार, महावीर उपाध्याय, कुणाल तंवर, शकरलाल पड़िहार, सुनीता प्रजापत, कृष्णा कच्छावा, मयंक बोथरा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *