बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




दीपावली को देखते हुए बीकेईएसएल की ओर से सोमवार को जीएसएबीस/ फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 08:00 से 11:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, लालगढ़ स्टेशन का क्षेत्र प्रभावित होंगे।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

डी1 एरिया लेगा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला,आदर्श कॉलोनी, करमीसर, राजीव नगर, ठंगाल भैरू मंदिर के पास, करमीसर समशान भूमि के पास, मंगतू की दुकान, खेताराम की दुकान, सुरजा राम की दुकान, करमीसर स्कूल, कोचरों माता जी मंदिर, विश्वकर्मा एन्क्लेव, बच्छासर रोड का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक
बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी व 10 वीं बटालियन।
