बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




सदर थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी भूपेन्द्र सिंह ने सदर थाने में 26 मार्च को प्रकरण दर्ज कराया था। पुलिस ने अन्वेषण में पाया कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परिवादी की जमीन अभियुक्त महेन्द्र सिंह को चन्दासिंह बनाकर हीरनाथ नाम के व्यक्ति को बेचकर लाखों रुपए हड़प लिये। पुलिस ने अनुसंधान कर तनेरावसिंह ने खिलाफ आरोप प्रमाणित होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि
बीकानेर में पुराने समय से सुनी पड़ी भूमि का रिकार्ड जांच किया। ऑनलाईन जमीनों की जमाबंदी निकालकर उक्त खाताधारकों के नाम से कूटरचित दस्तावैज तैयार कर लिये जाते है। जमीन के असल मालिक की जगह दुसरे व्यक्ति के कूटरचित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड वगैरा फर्जी तरीके से तैयार करके दूसरे व्यक्ति को पंजीयन अधिकारी के समक्ष जमीन का मालिक बनाकर कूटरचित आधार कार्ड पेश कर जमीनों की रजिस्ट्री करवा देते है।
आरोपी पहले भी इसी प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है, जिनके खिलाफ अलग अलग थानों में विभिन्न प्रकरण दर्ज है। आज फिर से किसी अन्य घटना को अंजाम देनें के लिए ही बीकानेर पहुंचे थे जिस पर सदर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया।

इनको किया गिरफ्तार…
महावीर प्रसाद उर्फ मनोज शर्मा पुत्र बेगराज ब्राम्हण (पारीक) उम्र 40 साल, निवासी वार्ड नंबर 1 जोधावाला बास, रावतसर , महेन्द्र सिंह पुत्र मुख्त्यारसिंह,रायसिख उम्र 70 साल निवासी नमोली, सुरजपुर गोतम बुद्ध नगर युपी को गिरफ्तार किया है।
