बीकानेर : साप्ताहिक समाचार पत्र 'राजसूय' का प्रकाशन शुरू - Nidar India

बीकानेर : साप्ताहिक समाचार पत्र ‘राजसूय’ का प्रकाशन शुरू

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 
बीकानेर से विजयदशमी के दिन साप्ताहिक ‘राजसूय’ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ। चार पेज के इस बहुरंगी अंक में 15 लेखक-पत्रकारों के आर्टिकल सहित लगभग 25 पठनीय सामग्रियों को प्रकाशित किया गया है। इस पत्र का डिजिटल एडिशन www.rajsuy.com से प्राप्त किया जा सकता है।
धरणीधर स्थित अंबाश्रम में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य, दीपचंद सांखला, बृजमोहन रामावत व सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य ने अंक का लोकार्पण किया।
वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ने कहा कि आज के समय के दौर में जब सबसे अधिक अपेक्षा पत्रकारों से हो रही है, तब ही पत्रकार अपना दायित्व नहीं निभा पा रहे हैं। ऐसे दौर में ‘राजसूय’ का प्रकाशन आशा की एक किरण जैसा है। वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सांखला ले कहा कि समाचार पत्र को निरंतर चलाए रखने के लिए अच्छे पत्रकार और पर्याप्त आर्थिक संसाधनों की जरूरत होती है। यह संतुलन बना रहना चाहिए।

बृजमोहन रामावत ने कहा कि यह अलग बात है कि यह दौर डिजीटल मीडिया का है, लेकिन प्रिंट मीडिया के प्रति लोगों का भरोसा खत्म नहीं हुआ है।
उपनिदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य ने कहा कि समाचार पत्र में विश्लेषण, विचार और विमर्श तो हो, लेकिन साथ ही सरकार की नीति और योजनाओं की जानकारियों का समावेश भी होते रहना चाहिए।

स्वागत वक्तव्य में पत्रकार धीरेंद्र आचार्य ने कहा कि यह एक ऐसा प्रयास है, जिसमें हर उस व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है जो यह मानता है कि देश मे लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए पत्रकारिता को बचाकर रखना चाहिए। आभार वास्तुशास्त्री आर.के.सुतार ने जताया।
पत्रकार-साहित्यकार संजय आचार्य ‘वरुण’ ने संचालन करते हुए बताया कि गायत्री शर्मा के संपादन में यह पत्र पत्रकार-लेखक हरीश बी.शर्मा की देख-रेख में प्रकाशित होगा।

इस अवसर पर पत्रकार श्याम मारु, प्रमोद आचार्य, रमेश बिस्सा, साहित्यकार कमल रंगा, राजेंद्र जोशी, इरशाद अजीज, बाबू लाल छंगाणी, शशांक शेखर जोशी, रंगकर्मी रामसहाय हर्ष, मयंक सोनी, उदय व्यास, पेंटर धर्मा यूथ मोटीवेटर चंद्रशेखर श्रीमाली, खेल लेखक मनीष कुमार जोशी, व्यवसायी ऋषि मोहन जोशी, राकेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, उमेश कुमार चौधरी, रामकुमार आचार्य, प्रवीण कुमार शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, सौरम शर्मा आदि मौजूद थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *