बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकानेर के समाचार पत्र ‘देश और व्यापार’ के सम्पादक रवि पुगलिया को प्रतिष्ठित अन्तरराष्ट्रीय सम्मान ‘इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड-2025’ प्रदान किया जाएगा।
आगामी 5 अक्टूबर 2025 को दुबई की होटल अटलांटिस, द पाम में होने वाले एक समारोह में पत्रकार रवि पुगलिया यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त कर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर की कलम का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
इस अवार्ड सेरेमनी में विश्व के उद्योग जगत, फिल्म जगत, समाजसेवा, पत्रकारिता एवं बुद्धिजीवी वर्ग के नामी-गिरामी लोग शामिल होंगे।
पुगलिया ने वर्ष 2002 में प्रवासी राजस्थानियों में लोकप्रिय समाचार पत्र ‘देश और व्यापार’ से इस क्षेत्र में कदम रखा था।

कोलकाता और बीकानेर से प्रकाशित होने वाले ‘देश और व्यापार’ समाचार पत्र की स्थापना प्रकाश पुगलिया ने वर्ष 1979 में कोलकाता में की थी। वर्तमान में ‘श्री ब्रह्मऋषि आश्रम, तिरुपति’ के नेशनल मीडिया प्रेजिडेंट पद पर कार्य करते हुए मरुनगरी बीकानेर को गौरवान्वित कर रहे हैं।
