बीकानेर : वद्धजनों के घुटना का होगा प्रत्यारोपण, अहमदाबाद के लिए 26 को किया रवाना, मूंधड़ा ट्रस्ट की पहल - Nidar India

बीकानेर : वद्धजनों के घुटना का होगा प्रत्यारोपण, अहमदाबाद के लिए 26 को किया रवाना, मूंधड़ा ट्रस्ट की पहल

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे सेवा पर्व पखवाड़े के तहत सोमवार को सीएम मूंधड़ा फाउण्डेशन मुंबई की ओर से जिले के 26 वृद्धजनों को घुटना प्रत्यारोपण के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने सभी वृद्धजनों से मुलाकात की तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सीएम मूंधड़ा फाउण्डेशन और प्रेरक  द्वारका प्रसाद पचीसिया द्वारा जनहित के मद्देनजर उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत यह वृद्धजनों को बड़ी सौगात है।

उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर से सेवा पर्व पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी सेवा कार्य किए जा रहे हैं। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि 12 और 13 सितम्बर को नापासर में आयोजित शिविर के दौरान278 ओपीडी में 60 वृद्धजनों का चयन घुटना प्रत्यारोपण के लिए किए गया है।

इनमें से 26 मरीजों तथा उनके एक-एक प्रतिनिधि को सोमवार को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सभी 52 व्यक्तियों के बीकानेर से अहमदाबाद जानेव आने, रहने, खाने तथा मरीजों के इलाज एवं ऑपरेशन पर आने वाला समस्त व्यय फाउण्डेशन द्वारा वहन किया जाएगा। शेष वृद्धजनों को दीपावली के बाद ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 60 लोगों का घुटना प्रत्यारोपण फाउण्डेशन द्वारा करवाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी मरीजों की आवश्यक जांचें की जाएंगी तथा बुधवार को ऑपरेशन होंगे। यह ऑपरेशन अहमदाबाद के केडी अस्पताल में सीनियर रोबोटिक सर्जन डाॅ. अमीर सिंघवी द्वारा किए जाएंगे। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार यादव, सामाजिक न्यास एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, डाॅ. धनपत कोचर, डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर सोनी, नरेश मित्तल, वीरेन्द्र किराडू, बनवारी लाल शर्मा, भंवरलाल चांडक, विनोद जोशी, गिरिराज पारीक, शिव कुमार पांडिया, पूनम प्रजापत, पवन पचीसिया और सावन पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *