कला-जगत :  राजस्थान कबीर यात्रा का आगाज एक अक्टूबर से, जिले में बरसेगा कबीर भक्ति का रस - Nidar India

कला-जगत :  राजस्थान कबीर यात्रा का आगाज एक अक्टूबर से, जिले में बरसेगा कबीर भक्ति का रस

पहले दिन देश की ख्यातिनाम  गायिका कविता सेठ की होगी विशेष प्रस्तुति

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

मलंग फोक फाउंडेशन, लोकायन संस्थान, जिला प्रशासन बीकानेर, बीकानेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में इस बार कबीर यात्रा 1 अक्टूबर को बीकानेर से शुरू होगी। यात्रा के तहत 5 अक्टूबर तक आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कबीर भजन और सूफी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमे देश के 100 से भी ज्यादा ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के अनुसार कबीर यात्रा में इस बार 100 से ज़्यादा कलाकार भाग लेने के लिए आ रहे हैं जिसमे केरेला से कव्वाली ग्रुप, बेंगलुरु से वासु दीक्षित बैंड, मुंबई से कबीर कैफ़े, मालवा से पद्मश्री कालूराम बामनिया, अरुण गोयल, दयाराम सरोलिया, चेन्नई से वेदांत भारद्वाज, गुजरात से मुरालाला मारवाड़ा के अलावा राजस्थान के लोक कलाकार महेशाराम मेघवाल, रमा कुमारी, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रज़ाक़, नथुखान, शिवजी एवं बद्री सुथार, ओमप्रकाश नायक, वकार अली भी कबीर यात्रा में सत्संग की प्रस्तुति देंगे।

उद्घाटन सत्र 1 अक्टूबर को रविन्द्र रंगमंच पर होगा। इसमें देश की ख्यातनाम पार्श्व गायिका कविता सेठ अपनी आवाज से सभी को मंत्रमुग्द करेगी। उन्होंने बताया कि यह मंच लोक कलाकारों को देश-विदेश के श्रोताओं से जोड़ता है और गाँव-गाँव तक पहुँचकर बीकानेर में नई सांस्कृतिक ऊर्जा ला रहा है।

गांवों में हुई बैठकें…

राजस्थान कबीर यात्रा को लेकर आसपास के गांवों में रविवार को बैठकें हई। इसमें गणमान्य लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। कालासर गांव की ग्राम पंचायत में बीडीओ साजिया तब्बसुम की मौजूदगी में  सरपंच राम लक्ष्मण गोदारा, पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह भाटी,  भैरा राम डोगीवाल, डबल एओ राजू राम, बीडीओ अशोकजी,राकेश  डोगीवाल, रेखाराम  मेघवाल, अण्डाराम ने अपने विचार रखे। वहीं कतरियासर गांव में एसडीएम महिमा कसाना ने ग्रामीणों, तहसीलदार और सरपंच के साथ बैठक रखी। इसमें कबीर यात्रा को लेकर विचार विमर्श और तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा छत्तरगढ़ और कालू में भी तैयारी बैठकें हुई।

राजस्थान कबीर यात्रा के आठवें संस्करण का आयोजन 1-5 अक्टूबर को बीकानेर और आस पास के ग्रामीण अंचलों में होने जा रहा है।आयोजन के निदेशक गोपाल सिंह ने बताया कि उद्घाटन 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे रवींद्र रंगमंच के ओपन थिएटर में होगा।

इसके अलावा उद्घाटन अवसर पर राजस्थान की कबीर वाणी गायिकाएं गोविन्द सिंह भाटी द्वारा संगीतमयी प्रस्तुति रेतीला राजस्थान बैंड द्वारा करेगी जिसमे कबीर के अलावा राजस्थान के लोक संतों जैसे बाबा रामदेव, मीरा बाई के भजनों का प्रस्तुतीकरण एक ख़ास अंदाज़ में होगा।

•⁠  ⁠यह रहेगा कबीर यात्रा का कार्यक्रम..

1 अक्टूबर रविन्द्र रंगमंच में उद्घाटन

2 अक्टूबर को कालासर
3 अक्टूबर को छतरगढ़
4 अक्टूबर को कालू
5 अक्टूबर को कतरियासर में समापन

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *