बीकानेर : दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए 2.40 करोड़ की लागत से बनेगा छात्रावास, मूंधड़ा परिवार की पहल - Nidar India

बीकानेर : दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए 2.40 करोड़ की लागत से बनेगा छात्रावास, मूंधड़ा परिवार की पहल

-भवन निर्माण पूर्व हुआ भूमि पूजन और शिलान्यास
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर में दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए बनने वाले प्रदेश के पहले छात्रावास के नए भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन शनिवार को हुआ। श्रीमती सीएम मूंधड़ा फाउंडेशन मुंबई की ओर से 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से यह भवन बनाया जाएगा।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और भामाशाह मूंधड़ा परिवार और प्रेरक द्वारका प्रसाद पचीसिया का इस सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि बीकानेर भामाशाहों की नगरी है और यहां के भामाशाह शिक्षा, चिकित्सा सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सहयोग करने से कभी पीछे नहीं हटते।
बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि मूंधड़ा परिवार द्वारा अपनी मातृभूमि के लिए किया जा रहा यह कार्य अत्यंत पुण्यदाई है, जो कि बच्चों के भविष्य निर्माण के मद्देनजर महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह कार्य करने वाले मूंधड़ा परिवार और इसके प्रेरक श्री पचीसिया को आने वाली पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा।


बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि शहर के विकास में भामाशाहों का योगदान सदैव वंदनीय रहा है। इसमें मूंधड़ा परिवार सबसे आगे है। इनके द्वारा 100 करोड़ से अधिक रुपए की लागत से मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया गया है। वहीं कई स्कूल, कॉलेज और अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास इन्हें विशेष स्थान दिलाता है। उन्होंने ‘मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के बारे में बताया और कहा कि इसके क्रियान्वयन में भी मूंधड़ा परिवार औरडीपी पचीसिया का बड़ा योगदान रहा है।

श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद ने कहा कि पर मातृ, पितृ और आचार्य के साथ ‘राष्ट्र देवो भवः’ के भाव जागृत करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए कुछ करने का भाव सबसे बड़ा होता है।
सुमन छाजेड़ ने कहा कि मूंधड़ा परिवार द्वारा बनाया जाने वाला यह भवन केवल ईट और चूने का ढांचा नहीं है। यह बालिकाओं के सशक्त भविष्य निर्माण का माध्यम बनेगा।
भाजपा नेता मोहन सुराणा ने कहा कि निस्वार्थ भाव से काम करते हुए इतनी बड़ी राशि व्यय करना महत्वपूर्ण है। इस दौरान बाबूलाल सांखला और अनंतवीर जैन ने भी विचार रखे।

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष पचीसिया ने बताया कि छात्रावास में 8 शयन कक्ष, डाइनिंग हॉल, किचन मय स्टोर, स्टोर रूम, रिसेप्शन हॉल, वार्डन रूम, 2 ब्लॉक कॉमन टॉयलेट व बाथरूम, बरामदा, बिल्डिंग के बीच कोर्टयार्ड आदि बनाया जाएगा। उन्होंने बच्चों के लिए मेस भत्ता बढ़ाए जाने पर राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा बनाया गया मेडिसिन विंग अगले माह प्रदेश को समर्पित कर दिया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने किया अवलोकन, परिवार सहित जुड़े श्री मूंधड़ा
इस दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने स्कूल का अवलोकन किया तथा भूमि पूजन स्थल को देखते हुए नए बनने वाले भवन के ले आउट की जानकारी ली। वहीं भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा अपने परिवारजनों सहित वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। जिला कलेक्टर ने   मूंधड़ा से दूरभाष पर बात कर इस सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि उनका यह सहयोग बालिकाओं के लिए लाभदायक साबित होगा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सोहनलाल साथ थे।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *