बीकानेर : शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू की जाए, व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने उठाई मांग - Nidar India

बीकानेर : शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू की जाए, व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने उठाई मांग

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारियों ने चिन्ता जताई है। हालात में सुधार की मांग को लेकर शुक्रवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों ने यातायात निरीक्षक के साथ मुख्य मार्गो पर सुझाए गए मुख्य पॉइंटों खासकर कोटगेट, स्टेशन रोड व केईएम रोड पर पहुंचकर उसका जायजा लिया। अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में व्यापारियाेें  हालात जान और इस समस्या का समाधान कराने की बात रखी। राठी ने बताया कि बीते दिनों एक प्रतिनिधि मण्डल इस संबंध में पुलिस अधिक्षक कावेन्द्र सिंह सागर व उप अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी से मिला था। साथ ही यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि चिन्हित स्थानों पर जाकर स्थिति से अवगत करवाएं।

इसी को लेकर आज यातायात निरीक्षक सहित व्यापारियों ने वार्ता कर स्थानों को जायजा लिया। राठी ने बताया कि विभाग भी मामले को लेकर गंभीर है और व्यापारियों के सुझाए विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।  सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि कोटगेट से फड बाजार तक व फड बाजार चौराह से स्टेशन रोड की तरफ एक तरफा यातायात नहीं होने की वजह से दिनभर यातायात जाम की समस्या रहती है।

इससे बीकानेर के आम नागरिक पीडित है। दोनों ही तरफ आमने सामने वाहन आ जाने से रास्ता जाम हो जाता है। इससे लोगो को बहुत परेशानी होती है इस जाम की वजह से इन क्षेत्रों के मुख्य बाजारों का व्यापार पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा पूर्ववत रतन बिहारी पार्क के पास चौपहिया वाहनों के बैरियर को प्रेम जी पॉईंट पर शिफ्ट करने की मांग भी रखी।

बीकानेर रेडीमेड व होजयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति लाल कोचर ने मुख्य बाजारों के आस-पास पार्किग स्थल निर्धारित किए जाने बात रखी। कर्मचारी निर्धारित स्थल पर पार्किग कर सके जिससे मुख्य बाजारों में ग्राहको को पार्किग करने के लिए स्थान खाली मिल सके।

नरेश निर्वाण ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कोटगेट, फड बाजार कॉर्नर, स्टेशन रोड़ की और जाने के लिए एक तरफा यातायात को सुदृढ व सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें व्यापारियों से मुख्य मार्ग पर स्वयं के एवं अपने कर्मचारियों के वाहन कोटगेट से केईएम रोड तक खडा करने के बजाय निर्धारित पार्किग स्थल पर रखने का आग्रह किया।

साथ ही कहा मुख्य बाजारों के आस-पास ठेले वाले व सडकों पर दुकान लगाने वाले लोगो को हटाया जाएगा, जिससे मुख्य मार्ग की चौडाई बढ़ेगी व ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी। इस दौरान प्रेम खंडेलवाल, शिव सिंह, अभिषेक डागा, तेजप्रकाश भादाणी, मनीष कामरा, मालचंद बैगानी, रविन्द्र शर्मा, जयचन्द लाल झाबक, राजु मेहरा, कुलदीप रंगा आदि ने अपने सुझाव दिए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *