बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) द्वारा आर.ई.सी लिमिटेड के सीएसआर के माध्यम से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर गुरुवार को सुबह 10 बजे सांसद सेवा केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे। शिविर में 272 दिव्यांगजनों को एडीप योजना के अन्तर्गत लाभांवित किया जाएगा।

लाभांवितों को लगभग 40 लाख रुपए की लागत के 508 सहायक यंत्र व उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। जिसमें आधुनिक सहायक उपकरणों में 34 मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, 107 ट्राईसाईकिल, 64 व्हीलचेयर, 8 स्मार्ट फोन, 23 स्मार्ट केन, 128 वैशाखी, 07 रोलेटर, 50 श्रवण यंत्र एवं अन्य उपकरण शामिल हैं।






