क्राइम : साइबर ठगी के तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में पेश - Nidar India

क्राइम : साइबर ठगी के तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में पेश

 बीकानेर,  निडर इंडिया न्यूज। 

पुलिस मुख्‍यालय की ओर से चलाये जा रहे साइबर विशेष अभियान के तहत साइबर  ठगी के तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में पेश की है। साइबर रेस्‍पोंस सैल बीकानेर की टीमों की संयुक्‍त कार्यवाही में अन्तरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया था।

साथ ही तीनों आरोपियों राहुल सिंह पुत्र शशि भूषण सिंह राजपुत,निवासी मकान नंबर बी-262 बल्लभ गार्डन, मनमोहन यादव पुत्र शुभाराम, निवासी सोफिया स्कूल के सामने गली नंबर 01 तिलकनगर, नाहिद अली पुत्र नियाज अली, निवासी रामपुरा बस्ती के खिलाफ प्रकरण संख्या 03 वहीं  10 जून 25 धारा 317(2), 317(4), 318(2), 318(4)61(2)ए भारतीय न्याय संहिता 2023 व 66 सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 दर्ज कर अनुसंधान रमेश कुमार ने किया था। अनुसंधान के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

इसके बाद साइबर थाना टीम ने आरोपी के खिलाफ तकनीकी व दस्तावेजों के साक्ष्यों का संकलन किया। वहीं प्रकरण में बाद अनुसंधान उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ 681 पृष्ठ की चार्जशीट न्यायालय में पेश की गयी। चार्जशीट में कुल 115 ज्यूडिशियल दस्तावेज व 25 गवाहा  है।

बैंक संबंधित जानकारी किसी से शेयर नहीं करे….

पुलिस अधीक्षक कावेन्‍द्र सिंह सागर आईपीएस की आम-जन से अपील है कि किसी भी प्रकार के लालच/धोखे में आकर अपनी निजी जानकारी व बैंक संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करे। अपने बैंक खाते किराये पर नहीं दे और ना ही बेचे यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है,  तो साइबर हेल्‍पलाईन नम्‍बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *