बीकानेर : इन क्षेत्रों में कल चार घंटे बिजली बाधित रहेगी, चलेगा रखरखाव का कार्य - Nidar India

बीकानेर : इन क्षेत्रों में कल चार घंटे बिजली बाधित रहेगी, चलेगा रखरखाव का कार्य

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से मंगलवार को 132 केवी पूगल जीएसएस पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 07:30 बजे से 11:30 बजे तक कई स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।

यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित…

पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगीची, नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया),भैंरू जी चौक नाथूसर बास, लोडा-मोडा की बगीची के पास का एरिया, ब्रह्म बागीची के पास का एरिया,  माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, गजनेर रोड, कोठारी के सामने डी.टी.आर, लालगढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालो का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर, सर्वोदय बस्ती, खड़े वाला डी.टी.आर.,

हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदय बस्ती, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, चलानी ऊनी मिल, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैदान, लक्ष्मी ऊन मिल, डूडी पेट्रोल पंप के सामने एस.बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने,  ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनुमान जी मंदिर, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, ओड्डो की शान, गुजरो का मोहल्ला,  एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया,सब्जी मंडी बैक साइड, इस्लाम नगर, ऊन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, नाल रोड, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, सरकारी स्कूल के पास, सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17,  पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6,
स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी. डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस,  रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, करणी औद्योगिक क्षेत्र फीडर न 1 से 4, कानासर गांव, करणी औद्योगिक क्षेत्र,  (सरकारी), काजरी (सरकारी),

सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, 10 न. स्कूल, मघा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल,   बिन्नाणी चौक, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर,  डीडू सिपाईयो का मौहल्ला, बांठियों का चौक, असानियो का चौक, तेलीबाड़ा, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं, जगमग कुआं,  मीट मार्केट का क्षेत्र, खारा रीको इण्ड एरिया फीडर न 1 से 7, एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय,  इण्ड. एरिया बीछवाल, इण्ड. एरिया बीछवाल का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

बीकेईएसएल की कटौती 7 से 10 बजे तक…

बीकेईएसएल की ओर से दीपावली रखरखाव के लिए कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

बेनीसर बारी के पास. नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट के बाहर, आत्मेश्वर महादेव मंदिर, चतोलाई शमशान भूमि, हरोलाई हनुमान मंदिर, नाथसागर कुआँ, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी, जुगल भवन और भटड़ो का चौक का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक

रामपुरिया आइस फैक्ट्री, नगर निगम भंडार के पास, कमला कॉलोनी, रामदेव मंदिर,आचार्यों की बगीची के पास, सांसियों का मौहल्ला, हनुमान मंदिर के पास चौखूंटी फ्लाईओवर के पास, हुसैनी मस्जिद बड़ी करबलाआदि का क्षेत्र प्रभावित होगा।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

कोयला गली का क्षेत्र।

*दोपहर 03:30 बजे से सायं 06:30 बजे तक
*
अलख सागर कुआं का क्षेत्र।

दोपहर 03:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक

गौतम चौक, करनानी मौहल्ला, मिलेनियम होटल, कुम्हारो का मोड़, शिव वैली, चौपड़ा स्कूल के पास, जैन कॉलेज के पास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *