बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

गौ धन मित्र संस्था की ओर से सूचना केंद्र कोलकाता ( प. बंगाल) के सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू का बीकानेर प्रवास के दौरान सम्मान किया गया।

इस दौरान आध्यामिक और मारवाड़ी समाज की बंगाल एवं राजस्थान की विभिन्न कला संस्कृति विषय पर चर्चा की। सम्मान स्वरूप उन्हें गौमय जप माला पहनाई और गौमय आसान ,धूप भेंट किया गया। मेघातिथि जोशी ने अपर्णा ओढा कर और केशव पुरोहित, राम आचार्य ने गौमय आसान भेंट की।
साथ ही एसडीपी स्कूल की ओर से वंदन अभिन्दन किया । इस मौके पर मेघातिथि जोशी ने कहा कि हिंगलाज रतनू ने बंगाल में राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान की कला संस्कृति का परचम लहराया है , केशव पुरोहित, राम आचार्य, महेंद्र जोशी ने उनके द्वारा दिए गए अपार स्नेह और प्रेम के लिए आभार जताया ।
Post Views: 149






