बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल की खिलाड़ी कुमारी नूपुर (टीटीई/भिवानी) ने इंग्लैंड के लिवरपूल एरिना में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 80 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीत कर भारतीय रेलवे और पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 4 से 14 सितम्बर तक आयोजित की गई थी।
कुमारी नूपुर ने अपनी खेल प्रतिभा, अनुशासन और कड़ी मेहनत से प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और देश को गौरव दिलाया।
गौरतलब है कि जुलाई 2025 में उन्होंने के अस्थाना में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय रेलवे और राष्ट्र का नाम रोशन किया था। लगातार दो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने खेल जगत में अपनी पहचान स्थापित की है।



मंडल प्रशासन ने नूपुर को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दी हैं। बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने कुमारी नूपुर को रजत पदक प्राप्त करने पर बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
