बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने सोमवार को नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनी ने बिजली, पेयजल, सुरक्षा और स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने ईएमडी इंचार्ज को खुले बिजली के तारों और अव्यवस्थित फिटिंग्स को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही, पेयजल के लिए दो आरओ वाटर मशीनें तत्काल लगवाने का आदेश कॉर्डिनेटर को दिया।
नर्सिंग छात्राओं ने हॉस्टल के कमरों के लिए नए गद्दों की मांग रखी, जिस पर प्राचार्य ने लेखा शाखा को शीघ्र गद्दे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने हॉस्टल और कॉलेज परिसर में पौधरोपण की सलाह दी।



हॉस्टल वार्डन ने बताया कि यह पहला अवसर है जब सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के किसी प्राचार्य ने नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल का निरीक्षण कर छात्राओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया। इस दौरान उनके साथ ईएमडी इंचार्ज संजय तिवारी, श्रुति कुमारी और वार्ड इंचार्ज अनीता मौजूद रहे।
