बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



नोखा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस लिया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आज कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 06.7 ग्राम स्कैम सहित गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जारी है। पुलिस की कार्रवाई में थानाधिकारी अरविन्द कुमार भारद्वाज के नेतृत्वा में थाने से टीम गठित कर मादक पदार्थ स्मैक तस्कर शंकरलाल लेघा पुत्र पुरखाराम जाट, उम्र 35 साल, निवास सिनियाला हाल जोरावरपुरा नोखा और प्रदीेप गोदारा पुत्र मांगीलाल बिश्नोई, उम्र 25 साल,निवासी माडिया को गिरफतार किया है।
इनके कब्जे से 06.7 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक जब्त किया है। साथ ही धारा 8/21, 25 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्व किया और आरोपी ने पूछताछ में बताया की मादक पदार्थ तालीम निवासी नागौर से लाया है और रामस्वरूप बिश्नोई, निवासी चैनासर सतेरण जो कि अम्बेडकर सर्किल नोखा में रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान कर रखी है, उसे देनी थी। प्रकरण का अनुसंधान धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पांचू को सौंपा गया है।



