बीकानेर, जयपुर.निडर इंडिया न्यूज।





उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09701,बांदीकुई -जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 से 13 सितंबर तक 02 ट्रिप बांदीकुई से 21.35 बजे रवाना होकर रात्रि 01.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09702, जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल ट्रेन 13 से 14 सितंबर तक 02 ट्रिप जयपुर से 02.55 बजे रवाना होकर 05.15 बजे बांदीकुई पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में दौसा, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Post Views: 84







