बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



विधानसभा में बुधवार को राजस्थान लेंड रेवेन्यू बिल पास होने पर व्यापारियों में उत्साह है। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया और सचिव वीरेंद्र किराडू ने राजस्थान सरकार और प्रवर समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। पदाधिकारियों ने कहा है कि राजस्थान लेंड रेवेन्यू बिल पास हो जाने से रीको के अधीन आने वाले 37 हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि का उपविभाजन सहित नियमितीकरण और मर्जर जैसे रुके कामों को अब गति मिल सकेगी ।
इस बिल के पास हो जाने से राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम को हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकार मिल गए हैं । इससे उद्योगों को संजीवनी मिली ही है, साथ ही इससे उद्यमियों की बैंक लोन सहित अन्य समस्याओं का निदान होगा व राइजिंग राजस्थान की परिकल्पना को बल मिलने के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्रों में रुके हुए काम पुनः शुरू हो सकेंगे।
अब इन क्षेत्रों में निवेश बढ़ने के साथ-साथ हजारों नए रोजगारों का भी सृजन होगा। साथ ही पचीसिया ने प्रवर समिति के सदस्य पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का आभार जताया।



