बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस/फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 07:00 से 10:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ऐसे में वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, वृंदावन फेज 3 ईस्ट ब्लॉक, गणेश एन्कलेव, हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, हनुमान नगर, जयपुर रोड,
रायसर डेजर्ट एरिया, वैष्णो धाम, जेपी रोड, मरुधर, आर.के. पुरम, शताब्दी कॉलोनी, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, जयपुर रोड, साईं विहार कॉलोनी, वृंदाबन गेट के पास, तीर्थ सैक्टर, वैष्णो विहार का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।



