बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को जीएसएस/फीडर रख-रखाव का कार्य किया जाएगा। साथ ही पेड़ो की छंटाई भी की जाएगी। इस दौरान सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में सैटेलाइट अस्पताल के पीछे, पारीक चौक के पास आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
सोनगिरी कुआं, डीडू सिपाहियों का मौहल्ला आदि।



सायं 04:00 बजे से 06:00 बजे तक
15 नंबर स्कूल के पास, केला गोदाम के पास, सूरज बाल बाड़ी स्कूल के पास आदि।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
जयनारायण व्यास कॉलोनी गुरूद्वारे के पास, सैक्टर 3 का क्षेत्र ।
प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक
रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए.. कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, एस.बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8. सर्किट हाउस, तीर्थम, नगर निगम, मेहरो का बास, कोरियो का मोहल्ला, टीटी कॉलेज, महारानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्कर्स, एफ.एम., टीटी कॉलेज, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, पुरानी गिनानी, फ्लेम गैस, केला माता मंदिर, हरिजन बस्ती, यादव कॉम्प्लेक्स, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआं, वीर दुर्गा दास सर्किल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, मजीसा बास, दयानंद पब्लिक स्कूल, पुरानी कचहरी, सादुल क्लब, सांखुडेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना. एम.एस कॉलेज, पाजब गिरोह का मौहल्ला, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानो का मौहल्ला, चौखूंटी, निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बडी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, पांवासर कुआं, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, नगर निगम स्टोर के पीछे, एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, एफ. सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, एम.एस. छात्रावास, कसाईयो का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक
एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, हल्दीराम भुजिया फैक्ट्री, इण्ड. एरिया बीछवाल, खारा रिको इण्ड एरिया फीडर न 1 से 7, आर. एन.बी. ग्लोबल वि.वि. का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
