क्राइम : लॉरेंस गैंग के गुर्गे हथियार सहित गिरफ्तार,बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे - Nidar India

क्राइम : लॉरेंस गैंग के गुर्गे हथियार सहित गिरफ्तार,बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे

गुर्गों से 5 देशी पिस्टल,12 कारतूस ज़िंदा हुए बरामद
दोनों अभियुक्तों पर 25000- 25,000 रुपये का ईनाम घोषित था

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकानेर पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार  निगरानी रखे हुए थी और इस गैंग के सदस्य कोई बड़ी वारदात बीकानेर शहर में करने की फ़िराक़ में थे।
इसी आसूचना पर आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कवींद्र सिंह सागर ने मॉनिटरिंग कर इस विशेष  टीम को लगातार निर्देश दे रहे थे।
सौरभ तिवारी एडिशनल SP city , विशाल जांगिड़ ASP CO सदर , साइबर सेल प्रभारी दीपक यादव व टीम , थानाधिकारी MP नगर की विशेष टीम ने कल रात्रि में गुर्गों को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की।उनके क़ब्ज़े से 5 देशी पिस्तौल मैगज़ीन ,12 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। ऐसे में पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात होने से रह गई। पुलिस ने इस मामले में श्रवण सिंह सोडा पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी बज्जू,राजेश तरड पुत्र रामेश्वर निवासी खाजूवाला को गिरफ्तार किया हैं। इसमें श्रवण सिंह सोडा कुख्यात हथियार तस्कर है व राजेश तरड पुलिस थाना खाजूवाला का हिस्ट्रीशीटर है।  इन दोनों के विरुद्ध क़रीब 25-25 मुक़दमे विभिन्न राज्यों तथा राजस्थान के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है।
यह दोनों आरोपी गजनेर इलाक़े में मारपीट करने की गंभीर वारदात में भी थे शामिल।
लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर के लगातार संपर्क में थे , बड़ी वारदात की फ़िराक़ में थे। ये अभियुक्त हैरी बॉक्सर (लॉरेंस गैंग के सदस्य) संगठित अपराध (BNS) व आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में इन पर मामला दर्ज किया गया है। सोडा गैंग के नाम से सरवन सिंह करता था गैंग ऑपरेट। बीते दिनों पहले खाजूवाला में इसकी गैंग से 2 लोगों को गिरफ्तार किया ओर 2 पिस्टल बरामद की थी!
श्रवण सिंह सोडा गुजरात राज्य के पुलिस थाना गांधीनगर में अपहरण व फिरौती के मामले में भी था वांछित।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *