स्वास्थ्य : एसपी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रदर्शकों ने की पदोन्नति की मांग - Nidar India

स्वास्थ्य : एसपी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रदर्शकों ने की पदोन्नति की मांग

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 
सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के वरिष्ठ प्रदर्शकों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी को चिकित्सा शिक्षा विभाग (ग्रुप-1) के सचिव के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सह आचार्य और सहायक आचार्य के पदों पर पदोन्नति की मांग उठाई गई।

वरिष्ठ प्रदर्शकों ने तर्क दिया कि जब राज्य सरकार एनएमसी के मापदंडों के अनुसार 220 बेड वाले अस्पतालों में कार्यरत पीजी अनुभव वाले चिकित्सा अधिकारियों को सह आचार्य और सहायक आचार्य बनाने के लिए प्रयासरत है, तो मेडिकल कॉलेजों में वर्षों से कार्यरत और इन पदों की योग्यता रखने वाले वरिष्ठ प्रदर्शकों को पदोन्नति क्यों नहीं दी जा सकती।

उन्होंने कहा कि इससे मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों को भरा जा सकता है और फैकल्टी की कमी को भी पूरा किया जा सकता है। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. अरुण कुमार शर्मा, डॉ. शैली छाबड़ा, डॉ. अनुराधा, डॉ. शायना रहेजा और डॉ. संगीता गहलोत शामिल थे।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *