बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। कई राज्यों और जिलों में बाढ़ के हालात है। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में कई ट्रेनें रद्द हो रही है। उत्तर रेलवे के दिल्ली यमुना ब्रिज पर जल भराव के कारण यह ट्रेनें प्रभावित है।
रद्द ट्रेन (प्रारम्भिक स्टेशन से)
ट्रेन संख्या 54309, दिल्ली-हिसार ट्रेन 04 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 54316, हिसार-रेवाडी 04 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 54315, रेवाडी-हिसार 4 सितंबर को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली 05 सितंबर को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04707, सादुलपुर-गोगामेडी 04 सितंबर को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04708, गोगामेडी-सादुलपुर 04 सितंबर को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04709, सादुलपुर-गोगामेडी 05 सितंबर को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04710, गोगामेडी-सादुलपुर 05 सितंबर को रद्द रहेगी।







