बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज,
एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, लालगढ़ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8, करणी औद्योगिक क्षेत्र फीडर न 1 से 4, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड गली नंबर 2,
चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा,



प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, 10 न. स्कूल, मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, सिपाईयो का मौहल्ला, बांठियाे का चौक, असानियो का चौक, तेलीबाड़ा, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं,जगमग कुआं, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
