बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत कर्मचारियों के उत्तरी क्षेत्र के संगठन नॉर्दर्न जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन (NZIEA) के 34वे महाअधिवेशन की तैयारी बैठक बुधवार को हुई। यह महासम्मेलन 6से8 सितंबर को बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।
सफल आयोजन के लिए गठित स्वागत समिति की बैठक रखी गई। स्वागत समिति की बैठक की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश बैंक कर्मचारी एसोसिएशन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वाई के शर्मा योगी ने की। इस अवसर पर वाई के शर्मा ने कहा कि महाअधिवेशन के लिए निकाली जाने वाली रैली बीकानेर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी।
नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन के बीकानेर मंडल सचिव शौकत अली पवार,
बीकानेर मंडल अध्यक्ष राकेश जोशी, जनवादी महिला मोर्चा की सीमा जैन,एटक के रहमान कोहरी, प्रसन्न कुमार सीटू के मूल चंद खत्री, रामदेव राठौड़, राजस्थान रोडवेज के रामेश्वर शर्मा, रेलवे से प्रमोद यादव, राज्य कर्मचारी नेता अविनाश व्यास, बीएसएनएल के गुलाम हुसैन, यूनियन बैंक के जय शंकर खत्री सहित वक्ताओं ने विचार रखा।



