रेलवे : त्योहार पर चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से शुरू होगी, पढ़े पूरी खबर... - Nidar India

रेलवे : त्योहार पर चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से शुरू होगी, पढ़े पूरी खबर…

 बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी के अनुसार

ट्रेन संख्या 09619, अजमेर-रांची साप्ताहिक 26 सितंबर से 28 नवंबर 25 तक (10 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 01.25 बजे पहुंचेगी और 01.35 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.30 बजे रांची पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09620, रांची- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर से 30 नवंबर तक (10 ट्रिप) रांची से प्रत्येक रविवार को 09.15 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 15.55 बजे आएगी और 16.05 बजे रवाना होकर 18.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, सोगरिया, बारां, घबडा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्योहारी, बरगवॉ, सिंगरौली, ओबराय ए केबिन, चोपन, रेणुकूट, गढवा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस ट्रेन में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होगें।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04725, हिसार-खडकी साप्ताहिक स्पेशल 12 अक्टूबर से 09 नवंबर तक (05 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 10.45 बजे खडकी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, खडकी-हिसार साप्ताहिक स्पेशल 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक (05 ट्रिप) खडकी से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.40 बजे आएगी और 14.50 बजे प्रस्थान कर 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला व चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस ट्रेन में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

ट्रेन संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल  27 सितंबर से 19 नवंबर तक (10 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक शनिवार को 13.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन व 20.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 19.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुॅचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04716, साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल  28 सितंबर से 30 नवंबर तक (10 ट्रिप) साईनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार को 19.35 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.00 बजे आगमन व 21.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 05.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।

यह ट्रेन श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ सीकर, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, शामगढ, नागदा, उज्जैन, भोपाल, ईटरसी, हरदा, खंडवा, भुसावल व मनमाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस ट्रेन में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

ट्रेन संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल  27 सितंबर से 27 दिसंबर तक (14 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल 28 से 28 दिसंबर (14 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन में लूनी, पाली, मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होगें।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *