बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में कार्यरत कर्मचारियों के उत्तरी क्षेत्र के संगठन नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन (NZIEA) का 34वा महाधिवेशन स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 6 से 8 सितंबर को आयोजित होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
एसोसिएशन के बीकानेर मंडल सचिव शौकत अली पंवार ने बताया कि इस अधिवेशन के लिए एक स्वागत समिति का गठन किया गया है। बैंक कर्मचारी यूनियनों के प्रमुख नेता वाई के शर्मा योगी इस स्वागत समिति के अध्यक्ष होंगे। स्वागत समिति के अन्य सदस्यों में भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के ज़िला सचिव अविनाश व्यास और सीमा जैन होंगे।
बीकानेर मंडल अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि इस महाधिवेशन में छह राज्यों दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब,हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल एवं केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लगभग सात सौ प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक भाग लेने के लिए बीकानेर आएंगे। उनके ठहरने के लिए बीकानेर के प्रमुख स्थानों में व्यवस्था की गई है। सम्मेलन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
