बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बीकेईएसएल की ओर से बुधवार /फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान पेड़ों की छंटाई भी की जाएगी। ऐसे में 07:00 बजे से 10:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ऐसे में करमीसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवननाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ, डी, सी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारो की शमशान, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी मौसम विभाग के पास, मेघवालो की शमशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, नाल रोड का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
प्रातः 07:00 बजे से 10:30 तक



हवामहल, त्यागी वाटिका, बिस्कुट गली, कोटगेट थाना, मटका गली, स्टेशन रोड, छप्पन भोग, आबकारी कार्यालय आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
प्रातः 08:30से 09:30 बजे तक
मां अन्नपूर्णा,टाइल्स IFO बालाजी, आवासीय कॉलोनी, प्रभु दयाल हरिओम, लक्ष्मी आयरन, नोटियार धर्मकांटा, KN उद्योग, नंदी गोशाला, STP प्लांट एवं आस पास के क्षेत्र।
