बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बीकानेर की जया चौधरी ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है। चौधरी ने पहले दिन 100 मीटर की बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनावा लिया है।
जया ने अपने खेल के दम पर दूसरे दिन संयुक्त खेलों में भी गोल्ड पदक जीतकर अपने शहर,प्रशिक्षक का नाम गौरान्वित किया है। गौरतलब है जया चौधरी पूर्व में भी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। जया की उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
!

Post Views: 35
