बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। खाजूवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

उच्चधिकारियों के निर्देश पर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिहं सांधु व वृताधिकारी वृत खाजूवाला अमरजीत चावला के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुण्निण्व और डीएसटी टीम ने समीर पुत्र कोजेखां, उम्र 19 वर्ष,निवासी वार्ड नम्बर 23 खाजूवाला के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय एक खाली मेगजीन बरामद की गई। वहीं शिवा पुत्र धनू वाडिवा, उम्र 22 वर्ष निवासी किलोद, पंचायत मलकापुर,जिला बैतूल मध्यप्रदेश के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय एक खाली मैगजीन बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है।






