बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

रामदेवरा में इन दिनों नेत्रकुंभ चल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में नेत्र रोग से ग्रसित लोग लाभान्वित हो रहे हैं। शनिवार को नेत्रकुंभ में बीकानेर से उद्योगपति भी पहुंचे और जायजा लिया। इस दौरान वहां पहुंची उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई श्रेष्ठ कार्य नहीं है।

इससे बढ़कर और क्या होगा कि जो आंखों की बीमारी से ग्रसित है, उनका यहां पर उपचार मिल रहा है। साथ ही में चश्मे भी वितरित किए है। साथ ही जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता है, उनका निशुल्क ही उचार कराया जा रहा है। नेत्रकुंभ में आज
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, एडवोकेट राजेश लदरेचा, नरेंद्र डागा, नारायण डागा उद्योगपति सत्यनारायण राठी पहुंचे और व्यवस्थाएं देखी।
जिंदा शहीद बिट्टा भी पहुंचे
नेत्र महाकुंभ में जिंदा शहीद एसएस बिट्टा पहुंचे। उन्होंने बताया कि सेवा मनुष्य स्वभाव में जन्म से ही होती है। ऐसे स्वभाव के लोग ही अपनी निष्ठा से दूसरों के दुखों को समझ सकते हैं। आज सक्षम संस्था जयपुर की ओर से आंखों की रोशनी देने के क्षेत्र में जो यह संकल्प लिया गया है। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बाबा रामदेव के दरबार में आने वालों के लिए यह दोहरी खुशी की बात है कि अपने लोकदेवता के दर्शन के साथ साथ अपने नेत्र रोग से भी निजात पा रहे हैं ।
मानव मात्र के लिए 3 दिन की सेवा करना जहां मुश्किल है। वहां सक्षम संस्था की ओर से पूरे 33 दिन के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है। यह अनूठी सेवा का उदाहरण है। सक्षम संस्था से जुड़े एडवोकेट राजेश लदरेचा ने बताया कि अब तक 83 हजार से भी ज्यादा नेत्र रोगियों की जांच निशुल्क की जा चुकी है। वहीं 70 हजार से भी अधिक रोगियों को निशुल्क चश्में भी वितरित किए जा चुके है। वहीं करीब 6 हजार ऐसे रोगी चिन्हित हुए हैं जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता है और सक्षम संस्थान द्वारा उनके निशुल्क ऑपरेशन का जिम्मा उठाया है।






