आस्था : पूनरासर में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, चूरमे का लगाया भोग, देखें वीडियो - Nidar India

आस्था : पूनरासर में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, चूरमे का लगाया भोग, देखें वीडियो

-रामचरित मानस पाठ की गूंजी चौपाइयां, सुबह से ही रही लंबी कतारें, चाक-चौबंद रही कोलकाता ट्रस्ट की व्यवस्थाएं, पुलिस रही मुस्तैद

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

लाल देह लाली लसय, हर धर लाल लंगूर, बज्र देह दानव दलन…बोल पवन पुत्र हनुमान की जय…सरीखे जयकारों की करतल ध्वनि। कोई पैदल, तो कोई  दंड़वत करते हुए आते श्रद्धालु।हाथों में लाल ध्वजा और जुबां पर जयकारें। यह नजारा था शनिवार को पूनरासर धाम का। जहां पर आज भव्य भेला भरा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूनरासर हनुमान जी के दर पर धोक लगाने के लिए पहुंचे। जहां पर चूरमे का भोग लगाया।

मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें रही। पूनासर का मेले तीन दिन चला, जहां अब तक करीब तीन लाख श्रद्धालु धोक लगा चुके हैं। मंदिर परिसर में पूनरासर हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट कोलकाता की ओर से श्रद्धालुओं के लिए इस बार छाया, पानी की व्यवस्थाएं की गई।

श्रद्धालुओं के लिए छाया-हवा की व्यवस्था

साथ ही गर्मी से राहत मिल सके इसके लिए कई स्थानों पर मंदिर में कूलर लगाए गए। दर्शन करने वालों को परेशानी नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए विशेष तौर बैरिकेट्स लगाए गए। ताकि हर कोई दर्शनार्थी कतार में जाकर आरम से दर्शन कर सके।  पूनरासर में बीते तीन दिनों से मेला चल रहा है, शनिवार को मुख्य मेला भरा।

बारीदार पुजारी ने हनुमानजी का विशेष शृंगार करने के बाद आरती की।  संघ के बजरंग लाल पारीक ने बताया कि बारीदार पुजारी परिवार ने आने वाले श्रद्धालुओं को खाद्य सामग्री (आटा, शक्कर और घी)  उपलब्ध कराई। श्रद्धालुओं में दाली-बाटी का चूरमा बनाकर हनुमानजी के भोग लगाया।

पूनरासर हनुमान ट्रस्ट कोलकाता के बजरंग पारीक, संपत पारीक, मोटूलाल हर्ष, जुगराज, सुभाष आचार्य की टीम मंदिर परिसर में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। आज पूनारसर मंदिर में विधायक जेठानंद व्यास ने भी सपरिवार दर्शन किए।

 

सुबह से ही कतारें

पूनरासर के दर्शन के लिए मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगने लगी। ट्रस्ट की टीम ने पूरी तरह से व्यवस्थाओं काे संभाल रखा था। इस कार हर कोई आरम से दर्शन कर निकल रहा था। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग बीकानेर से अपने निजी वाहनों से भी पहुंचे थे। इसके अलावा निजी बसें, रोडवेज की बसों और ऊंट गाड़ों से भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आज मेले में पहुंचे और हनुमानजी के दर्शन किए।

 

प्रशासन भी पूरी सक्रिय रहा। मंदिर परिसर के अंदर भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं मंदिर के बाहर अंजनी माता मंदिर के पास बड़े वाहनों की पार्किंग की गई। एसडीएम शुभम शर्मा ने मेला मजिस्टेट कंट्रोल रूम स्थापित कर खुद प्रशासन सहित मौके पर मौजूद रहे। मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जिससे आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो
मेला प्रभारी एएसपी कैलाश सिंह संधू,सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक,सेरूणा, थानाधिकारी पवन शर्मा के साथ ही 200 पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर तैनात रहे।

गूंजी मानस पाठ की चौपाइयां

बीकानेर मानस परिवार की ओर से मंदिर परिसर में ही मानस चौकी पर राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन किया गया है। यह तीन दिन से चल रहा है। इसमें रामायण पाठ में राजकुमार व्यास, भंवर पुरोहित, नरेश पुरोहित, किशन जाजड़ा, कपिल हर्ष सहित मानस पाठी अपनी श्रद्धा और आस्था के साथ पाठ कर रहे हैं। मानस पाठ की चौपाइयों से पूरा मंदिर परिसर भक्ति रस की धारा से सराबोर है।

सेवा शिविर में उमड़ी भीड़…

पूनरासर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओंं के लिए कई संस्थाएं सक्रिय रही। मंदिर के बाहर जगह-जगह पर लगे शिविर में भोजन, चाय, नाश्ता की व्यवस्थाएं की गई। बीकानेर के टेर मंडल सहित कई संस्थाओं ने सेवा शिविर लगाए थे। मंदिर के  समीप स्थित कोलकता ट्रस्ट की धर्मशाला में पैदल यात्रियों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें एक्यूप्रेशर की सुविधा उपलब्ध कराई गई।  बानर सेवा समिति की ओर से  लगाए गए शिविर में कार्यकर्ता पदयात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए तत्पर रहे।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *