स्वास्थ्य : अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की मांगों पर वार्ता - Nidar India

स्वास्थ्य : अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की मांगों पर वार्ता

जयपुर, निडर इंडिया न्यूज। 

अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा संयुक्त मंच की मांगों को लेकर शुक्रवार को जयपुर में संगठन के पदाधिकारी जुटे। इस दौरान पिछली 15 मई की वार्ता को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आज चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर वार्ता का विवरण दिया गया।

संयोजक बजरंग कुमार सोनी ने बताया कि पदनाम संशोधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और संबंधित फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जा चुकी है। संगठन की मुख्य मांग ग्रेड पे, भत्तों में वृद्धि, पदनाम संशोधन, स्टाफिंग पैटर्न में बदलाव आदि है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग ने सरकारी अस्पतालों में वर्तमान में उपलब्ध नहीं होने वाली जांचों को स्पोक एवं हब मॉडल के तहत निजी फर्मों के साथ एमओयू किया है। यह कदम आगामी समय में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना (MNJY) और लैब टेक्नीशियन संवर्ग की नियमित भर्ती के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इन सभी प्रमुख मांगों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जल्द ही चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर उनकी अध्यक्षता में वार्ता का निवेदन किया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *