बीकानेर, जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।



बीकानेर के बागवानी विशेषज्ञ और कृषि वैज्ञानिक डॉ.इंद्र मोहन वर्मा का जयपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष अभिनंदन किया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से यह कार्यक्रम अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या 7 सितंबर को जयपुर में होगा।
भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धान्त को वैश्विक स्तर पर बढाने के प्रयास में वसुधैव कुटुम्बकम्, विश्व बन्धुत्व एकामहे के लिए समरसता, ग्लोबल विल्लेज पर की ओर से अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर “शिक्षक सम्मेलन एंव विचार प्रजेंटेशन” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शिक्षक दिवस के समापन महोत्सव के अवसर पर शिक्षा के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने समरसता कार्य योजना को नैतिक समर्थन करने वाले डॉ. इंद्र मोहन वर्मा, पूर्व निदेशक, स्वामी केशवानन्द कृषि विश्व विद्यालय बीकानेर का कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर “शिक्षक गौरव अवार्ड” के लिए चयन किया गया है। यह चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. हुकुम चन्द गणेशिया,चासंलर रोमा इन्टरनेशनल कल्चर विश्व विद्यालय की ओर से अनुमोदन करने पर किया गया है।



मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डौ नेपाल ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान से “शिक्षक गौरव अवार्ड” के लिए 101 प्रतिभाओ का चयन किया जा रहा है। चयनित प्रतिभा इंद्र मोहन वर्मा का 25 राष्ट्रो (भारत, नेपाल, भुटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रिया, क्रोएटिया, फिनलैण्ड, तुनिशियाँ, जर्मनी, ईराक, इजराईल, मैकड़ोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल ड्रेनिश, श्रीलंका, मालदीव, किर्गिजस्तान, फिलस्तीन, फिजी) के राष्ट्र ध्वजो के सानिध्य में अभिनन्दन किया जाएगा।
वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य, “भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय बनाया जाए। कार्य योजना को सम्मानीय प्रतिभा, इंद्र मोहन वर्मा ने अपना नैतिक समर्थन प्रदान किया है।
मंच के बोर्ड सलाहकार सदस्य युवराज आचार्य ने बताया की स्वः पोषित वित्तिय व्यय योजना के तहत चयनित प्रतिभाओ को दिसम्बर में काठमाण्डो,नेपाल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वः अटल बिहारी वाजपेई की जयन्ती समारोह समापन महोत्सव के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
इंद्र मोहन वर्मा, का मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा “शिक्षक गौरव अवार्ड” से अभिनन्दन किया जाएगा। सम्मानीय शिक्षक वैदिक कालीन गौरव को अक्षुण रखते हुये विश्व शान्ति स्थापना योजना का निर्माण करेंगे अपने कार्य क्षेत्र में ज्योति पुंज बनकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाकर सृजनशील समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेंगे। सम्मानीय शिक्षक का मुख्य द्वार पर वैदिक मंत्रोचारो, समरसता कलश द्वारा तिलक, बैज लगाकर अगवानी मंच द्वारा की जावेगी ।
